NationalTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

योगी सरकार का बड़ा एलान, एक लाख कैदी गाएंगे अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं

अटल बिहारी वाजपेयी

लखनऊ:  भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता महान कवि और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद उत्तरप्रदेश की योगी सरकार लगातार उनको श्रद्धांजलि देने में  कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

अभी कुछ दिन पहले प्रदेश सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी की याद में चार स्मारक का निर्माण करने का फैसला लिया था। अब सरकार ने फैसला लिया है की प्रदेश की सभी जेलों में बंद कैदी अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लिखी गई कविता का पाठ करेंगे।

प्रदेश के कारागार मंत्री जय कुमार जैकी ने कहा कि वाजपेयी जी की कविताएं लोगों के लिए प्रेरणा का काम करती हैं, खासकर कि उन लोगों के लिए जो जीवन में मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, ऐसे में जेल में कैदियों के लिए यह कविताएं काफी मददगार साबित हो सकती हैं।

आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश की जेलों में तकरीबन एक लाख कैदी बंद हैं। प्रदेश के 75 जिलों में बंद इन कैदियों को वाजपेयी की कविताएं पढ़ने का निर्देश जिला प्रशासन देगा।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava