Sports

बंगाल में टेबिल-टेनिस अकादमी खोलना की ख्वाहिश : ममता

mamtaकोलकाता | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य में टेबिल टेनिस अकादमी खोलने की इच्छा जाहिर की। ममता ने 77वीं कैडेट और सब जूनियर नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता के मौके पर कहा, “हम राज्य में एक आधुनिक टेबल टेनिस अकादमी बनाने की सोच रहे हैं। हम इसके लिए हरसंभव मदद करने को तैयार हैं।” राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने कहा, “हमने कोलकाता में दो जगह चुनी हैं या हम इसे उत्तरी बंगाल के पास किसी जगह में बनाएंगे।” राज्य ने वरिष्ठ महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मौमा दास को उनके योगदान के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्हें बंगाल टेबल टेनिस संघ ने भी 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया है।

=>
=>
loading...