मनीला, 11 दिसम्बर । एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए चीन को 30 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दे दी है। इस राशि से बीजिंग में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी। बैंक ने गुरुवार को कहा कि यह धनराशि बीजिंग के पड़ोसी तिआनजिन नगरपालिका और हेबेई में भी वायु प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रमों में इस्तेमाल में लाई जाएगी।
केएफडब्ल्यू डेवलपमेंट बैंक से भी 15 करोड़ यूरो की आर्थिक मदद मिलेगी, जिससे हेबेई प्रांत में हेबेई स्वच्छ वायु कार्य योजना 2015-16 पर 4.8 अरब डॉलर के अनुमानित खर्च में सहयोग मिल सके।
बैंकों के अनुमान के मुताबिक, इन नीतियों से हेबेई की लगभग 1.24 करोड़ टन की वार्षिक कोयला खपत में कटौती में मदद मिलेगी। इससे वायु प्रदूषकों और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कटौती में भी मदद मिलेगी।