International

बेल्जियम में नववर्ष पर हमले की साजिश के लिए 2 गिरफ्तार

ब्रसेल्स | बेल्जियम पुलिस ने राजधानी ब्रसेल्स में नववर्ष की पूर्व संध्या पर हमले की साजिश रचने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बीबीसी की रपट के मुताबिक, ब्रसेल्स और फ्लेम्बिश ब्रबंट और लीज प्रांतों में रविवार और सोमवार को छापेमारियां की गईं। अभियोजन पक्ष के मुताबिक, इन गिरफ्तारियों का 13 नवम्बर को पेरिस में हुए हमलों से कोई संबंध नहीं है, जिनमें 130 से भी अधिक लोग मारे गए थे। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों में से एक पर एक आतंकवादी गुट की अगुवाई करने और उसके लिए भर्तियां करने का संदेह है।

बेल्जियम के प्रसारक आरटीबीएफ के मुताबिक, संदिग्धों पर ब्रसेल्स में कई प्रतीकात्मक लक्ष्यों के खिलाफ हमलों की साजिश रचने का आरोप है। जब्त सामानों में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के लिए प्रचार सामग्री भी मौजूद थी।नवम्बर में पेरिस जैसे हमलों की आशंका को देखते हुए ब्रसेल्स में चार दिनों के लिए बंद रखा गया, जिसके तहत स्कूल, विश्वविद्यालयों और मेट्रो प्रणाली बंद है।

=>
=>
loading...