Sports

इंग्लिश प्रीमियर लीग मैनचेस्टर सिटी-लिसेस्टर के बीच ड्रॉ पर छूटा मैच

लिसेस्टर (इंग्लैंड) | इंग्लिश प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर सिटी और लिसेस्टर का मैच 0-0 से ड्रॉ रहा। दोनों टीम गोल करने में नाकाम रहीं। यह छठा मौका था जब घर से बाहर खेलते हुए मैनचेस्टर सिटी मैच जीतने में नाकाम रही।  समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को आर्सेनल ने ब्रोनमाउथ को 2-0 से हराकर लीग में पहला स्थान हासिल किया था और वह गोल अंतर में लीसेस्टर से आगे है।  पहले हाफ में मैनचेस्टर सिटी ने आक्रामक खेल दिखाते हुए लिसेस्टर पर लगातार हमले किए। मैनचेस्टर सिटी के राहीम स्टेरलिंग ने लिसेस्टर के गोलकीपर कास्पर सचमिचेल को तीन बाल गोल बचाने पर मजबूर कर दिया।

=>
=>
loading...