IANS News

कनाडा ने सऊदी अरब के 17 नागरिकों पर प्रतिबंध लगाए

ओटावा, 30 नवंबर (आईएएनएस)| कनाडा ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या से जुड़े सऊदी अरब के 17 नागरिकों पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। कनाडा के विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने शुरुआती लिखित बयान में कहा कि खशोगी की हत्या नृशंस थी और सभी लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी पर एक हमले को दर्शाती है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जिन 17 लोगों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। ये प्रतिबंध लागू होने के बाद कनाडा में प्रवेश नहीं कर पाएंगे और कनाडा में इनकी संपत्तियां फ्रीज कर दी जाएगी और ये यहां किसी तरह का व्यापार भी नहीं कर पाएंगे।

अमेरिकी खुफिया अधिकारियों का कहना है कि इस हत्या को सऊदी अरब के एजेंटों ने अंजाम दिया, जिसका आदेश क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने दिया था।

फ्रीलैंड ने कहा कि यह कनाडा की जिम्मेदारी है कि वह इस तरह के कृत्य के खिलाफ आवाज उठाए।

 

=>
=>
loading...