IANS News

मे के ब्रेक्सिट समझौते के खिलाफ ब्रिटिश सांसद का इस्तीफा

लंदन, 1 दिसंबर (आईएएनएस)| ब्रिटेन के सांसद सैम गिमाह ने थेरेसा मे के ब्रेक्सिट समझौते के विरोध में इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी यहां शुक्रवार को दी गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्थानीय समाचारपत्र ‘द डेली टेलीग्राफ’ ने बताया कि सैम ने ब्रेक्सिट समझौते को बेवकूफाना बताया और कहा कि ब्रसेल्स के साथ होने वाले किसी भी समझौते में यूरोपीय संघ (ईयू) को पहले प्राथमिकता दी जाएगी।

विश्वविद्यालय एवं विज्ञान मंत्री रहे कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद सैम यूरोपीय संघ से अलग होने का समझौता मसौदा पेश किए जाने के बाद इस्तीफा देने वाले सातवें मंत्री बन गए हैं।

सैम ने कहा कि यह योजना ब्रिटिश राष्ट्र के हित में नहीं है और इसके लिए मतदान करना अपनी आवाज, अपना मत और अपने वीटो को समर्पित कर देने जैसा होगा, और यह हमारे लिए विफलता की राह होगा।

द डेली टेलीग्राफ के मुताबिक, उन्होंने कहा कि मे को दूसरा जनमत संग्रह कराने से इनकार नहीं करना चाहिए।

 

=>
=>
loading...