Top NewsUttar Pradeshलखनऊ

NRHM घोटाला : पूर्व IAS अधिकारी वी के चौधरी के घर पर छापा, 250 करोड़ के घोटाले मे हुए गिरफ्तार

एनआरएचएम घोटाले में लिप्त भ्रष्ट पूर्व आईएएस अधिकारी वीके चौधरी को 250 करोड़ की जमीन घोटाले के मामले में गोमती नगर से गिरफ्तार कर लिया गया है ।

NRHM  घोटाले के आरोपी पूर्व अधिकारी वीके चौधरी को गोमती नगर के विनीत खंड से गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला  वर्ष 2004  का है। जहां, मेरठ में इंद्रप्रस्थ सहकारी आवास समिति के कूट रचित अभिलेख बनाकर भू-माफियाओं को वीके चौधरी  ने नियम विरुद्ध ढाई सौ बीघा ज़मीन बेची थी।

इस मामले पर वर्ष 2015 में विजेंद्र सिंह चौहान ने पल्लव पुर थाने में एफ आई आर भी दर्ज कराई थी। आपको बता दें, वीके चौधरी के खिलाफ नौ मामले दर्ज हैं।

एनआरएचएम घोटाले में यह उनकी दूसरी गिरफ्तारी है। वीके चौधरी को इस वक्त, मेरठ पुलिस ने गोमती नगर थाने में रखा गया है। यहां से उन्हें कोर्ट ले जाकर ट्रांजिट रिमांड लेकर पुलिस मेरठ जाएगी।

=>
=>
loading...
Devanshu Mani Tiwari
Senior Reporter & Copy Editor