Gadgets

Xiaomi ने लॉन्च किया 48MP कैमरे के साथ Xiaomi Mi 9, जानें फुल स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 9 को चीन के बीजिंग में लॉन्च कर दिया है। Mi 9 के साथ ही Mi 9 Explorer Edition और Mi 9 SE को भी पेश किया गया है। बता दें इन तीनों Mi 9 सीरीज फोन्स की ग्लोबल लॉन्चिंग 24 फरवरी को स्पेन में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में की जाएगी। शाओमी का ये नया स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Mi 8 का ही अपग्रेडेड वर्जन है। Mi 9 के 6GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत 3299 Yuan (लगभग 35,000 रुपये) रखी गई है। आइये जानते हैं Xiaomi Mi 9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स :

-6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल वाले Xiaomi Mi 9 की कीमत 2999 युआन रखी गई है जो भारतीय करेंसी के मुताबिक लगभग 31,748 रुपये होगी। ये शुरूआती कीमत है। जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले Xiaomi Mi 9 की कीमत 3999 युआन यानि लगभग 42,391 रुपये रखी गई है।
-Xiaomi Mi 9 को चार्ज करने के लिए वायरलेस पावर बैंक भी मिलेगा। जिसकी कीमत 149 तय की गई है जो भारतीय करेंसी के मुताबिक लगभग 1500 रूपए होगी।
-Xiaomi Mi 9 में 48 MP रीअर कैमरा दिया गया है वही 20 मेगापिक्सल सेल्फी का कैमरा दिया गया है।
-ये नया स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Mi 8 का ही अपग्रेडेड वर्जन है।
-Mi 9 के फीचर्स में ट्रिपल रियर कैमरा, वाटरड्रॉप नॉच, स्लिम बेजल्स, स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ग्लास बैक फिनिशिंग भी है।-Xiaomi MI 9 तीन रंगों में मिलेगा। लैवेंडर वाइलेट, ओशियन ब्लू और पियानो ब्लैक।
-MI 9 की बैटरी 3300mAh की है, जिसमें 27W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यहां रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
– ये फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ मौजूद है। इसके फ्रंट में सिंगल कैमरा मौजूद है, इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है, वहीं सेकेंडरी कैमरा 12MP टेलीफोटो लेंस के साथ है। इसका थर्ड कैमरा 16MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल के साथ है।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava