Jobs & Career

रेलवे ने निकाली 1.30 लाख वैकेंसी, 28 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन

नई दिल्ली। अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। दरअसल रेलवे ने नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। रेलवे में करीब 1 लाख 30 हज़ार पदों पर भर्ती निकाली गई है। रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप सी और ग्रुप डी के बाद अब नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB NTPC) के पदों पर बड़े पैमाने में भर्ती होने जा रही है।

इसके लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। वही ऑफिशियल नोटिफिकेशन से पहले एक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी गई थी, जिसमें आवेदन करने की कुछ महत्वपूर्ण तारीखों की जानकारी दी गई थी।

बताया जा रहा है कि इन भर्तियों में से एक लाख भर्तियां लेवल-1 के पदों पर और बाकी पैरामेडिकल स्टाफ, नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी, मंत्रालय और आइसोलेटिड कैटेगरी में हो सकती हैं। आरआरबी की इस सरकारी नौकरी को लेकर भी आवेदकों में काफी उत्साह देखने को मल रहा है। वही अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो 28 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH