Sports

6 फुट 1 इंच लंबे इस बच्चे ने आईपीएल में बनाया ऐसा कीर्तिमान, अब तक नहीं कर पाया कोई खिलाड़ी

नई दिल्ली। आईपीएल में रविवार को खेले जा रहे बेंगलुरु और हैदराबाद के मुकाबले में एक युवा गेंदबाज प्रयास रे बर्मन को डेब्यू किया। प्रयास ने हैदराबाद के खिलाफ बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही इतिहास रच दिया।प्रयास ने महज 16 साल 157 दिन की उम्र में आईपीएल में अपना डेब्यू किया है। प्रयास ऐसा करने वाले आईपीएल के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। प्रयास ने अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 17 साल 11 दिन की उम्र में अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेला था।

प्रयास बंगाल की टीम की तरफ से खेलते हैं। लेग ब्रेक गुगली करने वाले प्रयास बल्लेबाजी भी करते हैं। उनके लिस्ट ए मुकाबलों की बात करें तो उनके नाम 9 मैच में 11 विकेट है जबकि 4 टी20 मैचों में उन्होंने 4 विकेट हासिल किए हैं। प्रयास बर्मन को पिछले साल दिसंबर में नीलामी में बैंगलुरू की टीम ने 1 करोड़ 50 लाख में खरीदा था।

आईपीएल में डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ी

16 साल 157 दिन – प्रयास रे बर्मन (भारत) , 2019

17 साल 11 दिन – मुजीब उर रहमान (जादरान) (अफगानिस्तान) , 2018

17 साल 177 दिन – सरफराज खान (भारत) , 2015

17 साल 179 दिन – प्रदीप सांगवान (भारत) , 2008

17 साल 199 दिन – वॉशिंगटन सुंदर (भारत) , 2017

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava