NationalTop Newsमुख्य समाचार

Loksabha Election 2019: लखनऊ पहुंचे राजनाथ, रोड शो के बाद आज करेंगे नामांकन

लखनऊ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार शाम करीब 4 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले मंदिर में पूजा की। पूजा अर्चना करने के बाद वह बीजेपी दफ्तर पहुंचे। उनके साथ जनता दल यूनाइटेड के महासचिव केसी त्यागी भी हैं। पर्चा दाखिल करने से पहले राजनाथ सिंह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और रोड शो भी करेंगे।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों और विधायकों के साथ रोड शो करते हुए राजनाथ सिंह नामांकन करने पहुचेंगे। रोड शो में वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी रहे शिव कुमार, उपमुख्यमंत्री डॉ। दिनेश शर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन गोपाल, डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, विधायक सुरेश श्रीवास्तव, डॉ. नीरज बोरा, महापौर संयुक्ता भाटिया शामिल होंगे।

बता दें,यह रोड शो हजरतगंज, महात्मा गांधी मार्ग होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगा। इसके अलावा कई सामाजिक, व्यापारिक और रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने राजनाथ सिंह के नामांकन जुलूस में शामिल होंगे। गृहमंत्री के नामांकन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। लोगों का कहना है कि राजनाथ सिंह लखनऊ को विश्वस्तरीय शहर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

लखनऊ सीट पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 6 मई को वोट डाले जाएंगे। लखनऊ सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। मगर हैरानी की बात है कि अब तक कांग्रेस ने इस सीट के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है। यानी राजनाथ सिंह के सामने लखनऊ से कांग्रेस या सपा-बसपा गठबंधन से कौन प्रतिद्वंदी होगा अब तक तय नहीं है।

 

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava