Top NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

प्रयागराज के इस होटल में पाकिस्तानियों को नहीं मिलेगा कमरा, ‘पाकिस्तानी नागरिकों का प्रवेश प्रतिबंधित’ का लगा नोटिस

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद प्रयागराज के एक होटल ने हमले में शहीद जवानों को एक अनोखी तरह से श्रद्धांजलि दी है। इस होटल में पाकिस्तानियों को रहने के लिए जगह नहीं दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्तिथ होटल मिलन पैलेस के मैनजर ने कहा कि, ‘हमने इस होटल किसी भी पाकिस्तानी को रूम न देने का फैसला किया है, यह हमारा पुलवाम हमले के बाद प्रोटेस्ट है। पुलवामा हमले के बाद पूरे देश की जनता कड़ी नींदा कर रही है।’

आपको बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए हर मुमकिन कोशिश लगा हुआ है। पुलवामा हमले के बाद भारत के प्रयास के बाद मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया गया। मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीनने से और भारत द्वारा पाकिस्तान से आयात होने वाले सभी सामानों पर सीमा शुल्क 200 फीसदी बढ़ा दिया।

 

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava