NationalTop Newsमुख्य समाचार

कांग्रेस में इस्तीफे की होड़, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने ली हार की जिम्मेदारी, राहुल गांधी को भेजा इस्तीफ़ा

उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता राजीव बक्शी ने शुक्रवार को बताया कि बब्बर ने राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

23 मई को चुनावी परिणाम आने के बाद शुक्रवार को राज बब्बर ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने यूपी में हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने के संकेत दिए हैं। उन्होंने लिखा,’ यूपी कांग्रेस के लिए परिणाम निराशाजनक हैं। अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से नहीं निभा पाने के लिए खुद को दोषी पाता हूं। नेतृत्व से मिलकर अपनी बात रखूंगा। जनता का विश्वास हासिल करने के लिए विजेताओं को बधाई।’

आपको बता दें उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल कर पाई है जो की रायबरेली सीट है जहां से सोनिया गांधी चुनाव लड़ी थीं । राज बब्बर फतेहपुर सीकरी से बीजेपी के राजकुमार चाहत के विपरीत चुनाव लड़ रहे थे जहां उन्हें पांच लाख से भी ज़्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा है।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava