आगरा, 12 दिसम्बर उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री के खिलाफ एक तस्वीर में कथित तौर पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है, जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का एक कार्यकर्ता बाढ़ प्रभावित चेन्नई में राहत कार्यो को बाधित करता नजर आ रहा है। खत्री के खिलाफ एफआईआर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और आरएसएस के कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद दर्ज किया गया। उनका आरोप है कि कांग्रेस 2010 की एक तस्वीर का इस्तेमाल कर आरएसएस को बदनाम करने की कोशिश कर रही है, जबकि इसमें जो लोग हैं, उनके बारे में संघ को कोई जानकारी नहीं है।
सरदार पुलिस थाने में सर्किल अधिकारी असीम चौधरी ने कहा कि खत्री पर भारतीय दंड संहिता की धारा 469 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66डी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह तस्वीर इसकी वस्तुनिष्ठता की जांच से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
इस बीच, बताया जाता है कि खत्री ने पूरे प्रकरण पर खेद जताया है और तस्वीर वापस ले ली है।