NationalTop News

अमित शाह ने संभाला गृहमंत्री के रूप में कार्यभार, राजनाथ ने भी लिया रक्षा मंत्री का चार्ज

नई दिल्ली। शुक्रवार को केंद्र सरकार के मंत्रालयों के बंटवारे के बाद शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया। शाह के अलावा राजनाथ सिंह ने भी रक्षा मंत्री के तौर आज से चार्ज संभाल लिया। कार्यभार लेने से पहले राजनाथ आज सुबह इंडिया गेट स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे थे जहां उन्होंने शहीदों को नमन किया।

इसके बाद सीधा अपने कार्यालय पहुंचे और अपनी जिम्मेदारी संभाल ली। दोनों वरिष्ठ नेताओं के अलावा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री बनाए गए प्रकाश जावड़ेकर ने भी ऑफिस पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान राज्यमंत्री बनाए गए बाबुल सुप्रीयों भी वहां मौजूद रहे। आपको बता दें कि गुरूवार को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 57 मंत्रियों ने शपथ ली थी।

शपथ ग्रहण के अगले दिन सभी को उनके विभाग दे दिए गए। सरकार के गठन के बाद पहली कैबिनेट बैठक में अमित शाह को गृह मंत्री बनाया गया जबकि राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं निर्मला सीतारमण को देश के खजाने की चाबी सौंपते हुए वित्त मंत्री बनाया गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH