Entertainment

2016 के विशिष्ट कैलेंडर पर पुरानी बॉलीवुड फिल्में

Bollywood-article-picमुंबई | 1930 से 1940 के दशक की ‘तराना’ ,’सुपरमैन’, ‘सागर’, ‘सती’ और ‘परीक्षा’ जैसी कई फिल्मों के पोस्टर ‘इंडियन फिल्म इंफोर्मेशन’ (आईएफआई) के 2016 के कैलेंडर पर नजर आएंगे। भारतीय सिनेमा की अभिनेत्रियों को समर्पित, 2016 विंटेज कैलेंडर एपिक चैनल के सहयोग से बॉलीवुड पोर्टल और एप आईएफआई की ओर से तैयार किया जा रहा है।

कैलेंडर की योजना बनाने वाले बोहरा बदर्स के सुनील बोहरा ने एक बयान में कहा, “मैं यह दो कारणों से कर रहा हूं। पहला यह कि मैं अपने फिल्म उद्योग से प्रेम करता हूं और उससे सभी कुछ बांटना चाहता हूं और दूसरा मैं यह अपने दादाजी श्रीराम बोहरा के लिए करना चाहता हूं जो हमारे परिवार के पहले फिल्मकार थे और 1947 में बोहरा बदर्स के संस्थापक थे।”

बोहरा ने कहा, “उनके काम से बॉलीवुड के प्रति उनका प्रेम जाहिर होता है। वह 13 वर्षो तक लगातार ‘इंडियन मोशन पिक्च र्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन’ (आईएमपीपीए) के अध्यक्ष रहे।” कैलेंडर 2 फीट 3 इंच लंबा है और यह फिल्म नगरी के सदस्यों को ‘इंडियन फिल्म इंफोर्मेशन’ की ओर से उपहार के रूप में भेजा जाएगा। अन्य लोग इसे एपिक चैनल पर एक प्रतियोगिता में भाग्य आजमाकर जीत सकते हैं।

=>
=>
loading...