NationalTop News

सेना के खिलाफ झूठी खबर फैलाना शेहला राशिद को पड़ा महंगा, शिकायत दर्ज

नई दिल्ली। भारतीय सेना के खिलाफ झूठी खबर फैलाना जेएनयू की पूर्व छात्रा शेहला रशीद को महंगा पड़ गया है। उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज कराई है। रविवार को शेहला रशीद ने कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर 10 ट्वीट किए। इन ट्वीट्स में दावा किया कि वहां हालात बेहद खराब है

शेहला ने अपने ट्विटर हेंडल में दावा किया कि सेना जम्मू-कश्मीर में लोगों के साथ जबरदस्ती कर रही है, शेहला ने लिखा था कि सेना लोगों के घरों में जबरदस्ती घुसकर घर में रहने वाले लड़कों को उठा रही है, लेकिन भारतीय सेना ने शेहला के इस आरोप को नकारा है और और कहा है कि आपराधिक तत्व झूठी खबरें फैला रहे हैं।

सेना की तरफ से कहा गया है कि शेहला ने जो आरोप लगाए हैं वे आधारहीन और सेना उन्हें नकारती है, सेना ने कहा है कि ऐसी असत्यापित और झूठी खबरें आसामाजिक तत्वों और संगठनों द्वारा अनसुनी आबादी को भड़काने के लिए फैलाई जाती हैं। सेना की तरफ से शेहला के आरोपों को नकारने के बाद सुप्रीम कोर्ट के वकील अलाख आलोक श्रीवास्तव ने शेहला रशीद के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH