City NewsRegional

आईआईटी से पढाई कर युवक रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी कर रहा, ट्रैकमैन का काम मिला

नई दिल्ली। आईआईटी मुंबई से पढ़ाई करने वाले एक युवक ने आकर्षक निजी नौकरियों के इस युग में रेलवे में ग्रुप-डी (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) की सरकारी नौकरी में शामिल होना पसंद किया है।

आईआईटी मुंबई से स्नातक श्रवण कुमार को धनबाद रेलवे डिवीजन में ट्रैक के रखरखाव का काम मिला है। उन्होंने 2010 में आईआईटी-मुंबई में प्रवेश लिया था और 2015 में कोर्स पूरा किया था।

श्रवण ने मंगलवार को एक स्थानीय समाचार पत्र से कहा, “मैंने बीटेक किया था, लेकिन मैं हमेशा सरकारी नौकरी में शामिल होना चाहता था। कोई भी नौकरी बुरी नहीं है। एक दिन मैं अधिकारी बनूंगा।”

उन्होंने कहा, “मुझे प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से रेलवे की नौकरी मिली। मैंने 30 जुलाई को पदभार ग्रहण किया। मैं हमेशा नौकरी की सुरक्षा के कारण सरकारी कर्मचारी बनना चाहता था। मुझे उम्मीद है कि एक दिन मैं एक अधिकारी बनूंगा।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH