NationalTop News

आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में हो सकती हैं शामिल

नई दिल्ली। पिछले कई महीने से पार्टी से खफा चल रही दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ दिया है। कहा जा रहा है कि वह जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं।

अलका लांबा ने ट्वीट किया, ‘आम आदमी पार्टी को अलविदा कहने और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देना का वक्त आ गया है। पिछले 6 सालों की यात्रा मेरे लिए अच्छी सीख रही। सबको धन्यवाद।; बता दें कि इससे पहले अलका लांबा ने ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से 10 जनपथ स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी, जिसके बाद से ये अटकलें तेज हो गई थी वह जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं।

चांदनी चौक से विधायक अलका ने सोनिया से उनके आवास पर मुलाकात की, हालांकि उन्होंने अभी कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया। मुलाकात के बाद अलका ने कहा था, ”सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष ही नहीं, बल्कि संप्रग की प्रमुख और धर्मनिरपेक्ष विचारधारा की एक बड़ी नेता भी हैं। देश के मौजूदा हालात पर उनसे लंबे समय से चर्चा बाकी थी। आज मौका मिला तो उनसे हर मुद्दे पर खुलकर बात हुई।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH