City NewsRegionalTop News

मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर नदी में गिरी बस, 6 लोगों की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर रीछन नदी में गिर गई। इस हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची बचाव टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक पुलिस का जवान पानी में बह गया।

पुलिस बताया कि ओम साई राम ट्रैवल्स की बस पुल पर बड़े गड्‌ढे की वजह से अनियंत्रित होकर नदी में समा गई। नदी में बहाव तेज होने के कारण रात को रेस्क्यू में दिक्कत आई। पुलिस की टीम गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चला रही है। देर रात तक 6 लोगों के शव निकाले जा चुके थे। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

पुलिस के अनुसार, राजधानी से लगभग 40 किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ है। इस बस में 45 यात्री सवार थे। बस पुल से गुजरते समय अनियंत्रित हो कर नदी में जा गिरी। पुलिस ने कहा कि संभवत: बस तेज गति से जा रही थी और चालक के बस पर से नियंत्रण खो देने के बाद वह पुल की दीवार तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। मूसलाधार बारिश के चलते रीछन नदी उफान पर है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH