Sports

AFGvsWI: अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज पर भारी पड़े अफगान लड़ाके, दी करारी शिकस्त

लखनऊ। खेल के हर विभाग में अनुभवी वेस्टइंडीज को धूल चटाते हुये अफगानिस्तान ने सोमवार को यहां खेले गये वार्मअप मैच को चार विकेट से अपने नाम कर एक दिवसीय श्रृखंला से पहले मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर 50-50 ओवरों के मुकाबले में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 38़ 5 ओवरों में 156 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी। जवाब में अफगानिस्तान ने 34़ 5 ओवरों में 160 रन बनाकर मैच जीत लिया। दोनो टीमों के बीच तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृखंला का पहला मुकाबला बुधवार को खेला जायेगा। अफगानी टीम ने इकाना स्टेडियम को अपना घरेलू मैदान बनाया है।

दो बार एक दिवसीय विश्व विजेता का खिताब जीतने वाली वेस्टइंडीज चंद साल पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदापर्ण करने वाले अफगान लड़ाकों के सामने बौनी नजर आयी जब नवीन उल हक (तीन विकेट) और एस अशरफ (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी ने मेहमानो का पुलिंदा बांध दिया। वेस्टइंडीज के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में भी नाकाम साबित हुये। कैरिबियन टीम की ओर से रास्टन चेज ने सर्वाधिक 41 रनो का योगदान दिया।

निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगान टीम ने शुरूआती झटकों से उबरते हुये गजब के संयम का परिचय दिया और 35वें ओवर में मैच को अपने नाम कर लिया। रहमत शाह (47) अर्धशतक बनाने से चूक गये जबकि असगर अफगान 33 रन बनाकर नाबाद लौटे। आर शेपर्ड ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH