SportsTop News

भारत ने बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से हराया, ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट किया अपने नाम

कोलकाता। भारत ने कोलकाता के ईडेन गार्डन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी व 46 रनों से जीत लिया है। इसी के साथ विराट सेना ने बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप दे दिया है।

रविवार को कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन ही भारत ने बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से रौंद दिया। डे-नाइट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में 106 रनों पर ऑलआउट हो गई।

जवाब में टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 347 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। पहली पारी के आधार पर भारत को 241 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 195 रनों पर ढेर हो गई।

टीम इंडिया की ओर से दूसरी पारी में ईशांत शर्मा और उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी की। उमेश के हाथ 5 विकेट लगे जबकि ईशांत ने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH