NationalTop News

शपथ ग्रहण से पहले उद्धव ठाकरे ने दिया ‘सामना’ के संपादक पद से इस्तीफा

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की सामना के संपादक पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि सामना, शिवसेना का मुखपत्र है, जिसमें बतौर संपादक उद्धव ठाकरे अपना लेख लिखते रहे हैं। उद्धव का नाम सामना के फ्रंट पेज पर बतौर संपादक नहीं छपेगा।

फिलहाल, संजय राउत कार्यकारी संपादक हैं। सामना दो भाषाओं मराठी और हिंदी में प्रकाशित होती है। मराठी भाषा में सामना की शुरुआत बाला साहेब ठाकरे ने 23 जनवरी 1988 को किया था। इसके कुछ साल यानी 23 फरवरी 1993 को दोपहर का सामना नाम से हिंदी अखबार की शुरुआत की गई है।

बाला साहेब अपने निधन तक यानी 17 नवंबर 2012 तक सामना में लेख लिखते रहे हैं। उसके बाद उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के साथ सामना की भी कमान संभाल ली थी। उद्धव के इस्तीफे के बाद अब उनका नाम सामना के क्रेडिट लाइन में नहीं जाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH