RegionalTop News

उद्धव ठाकरे ने साबित किया बहुमत, पक्ष में पड़े 169 वोट

मुंबई। महाराष्ट्र में आज यानी शनिवार को उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास अघाड़ी ने अपना बहुमत साबित कर दिया। वोटिंग के बाद प्रोटेम स्पीकर दिलीप वलसे पाटिल ने बताया कि महा विकास अघाड़ी की सरकार के पक्ष में 169 वोट मिले।

वहीं उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई की पार्टी महाराष्ट्र नव निमार्ण सेना (एमएनएस) ने तटस्थ रहने का फैसला किया। एमएनएस के अलावा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी किसी के भी पक्ष में वोट नहीं डाला। इन दोनों पार्टियों के अलावा 4 अन्य विधायकों ने भी किसी को भी वोट नहीं दिया।

वहीं बहुमत परीक्षण से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने वॉक आउट कर दिया। वॉक आउट के बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी प्रक्रिया को असंवैधानिक करार दिया।

फडणवीस ने आरोप लगाया कि नियमों को ताक पर रखकर सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि हम इस पूरे मामले पर राज्यपाल को पत्र लिखकर अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique