NationalTop News

106 दिन बाद जेल से बाहर आएंगे चिदंबरम, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

नई दिल्ली। 106 दिनों से जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के लिए बुधवार की सुबह बड़ी राहत खबर लेकर आई। INX मनी लॉन्डिंग केस में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है।

बता दें कि चिदंबरम ED से जुड़े मामले में राहत मिली है। इससे पहले उन्हें सीबीआई से जुड़े केस में भी जमानत मिल चुकी है।चिदंबरम ने इस मामले में आए हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी, जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने 2 लाख के बॉन्ड के साथ यह जमानत दी है।

चिदंबरम के लिए यह बड़ी राहत है क्योंकि वह पिछले 106 दिनों से जांच एजेंसी या न्यायिक हिरासत में थे। जमानत देते हुए कोर्ट ने चिदंबरम से यह भी कहा है कि वो केस पर सार्वजनिक बयान या इंटरव्यू न दें।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH