Sports

गुस्से में कोच को गाली दे बैठा ये भारतीय गेंदबाज़, टीम से हुई छुट्टी

नई दिल्ली। भारत के लिए कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके तेज गेंदबाज अशोक डिंडा का नाम आज कल सुर्खियों में हैं। डिंडा अपनी बॉलिंग की वजह से नहीं बल्कि गेंदबाजी कोच के साथ अभद्र व्यवहार की वजह से चर्चा का विषय बन गए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक डिंडा पर आरोप है कि उन्होंने बंगाल के गेंदबाजी कोच रणदेब बोस को अपशब्द कहे हैं। अशोक डिंडा ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2013 में खेला था।

खराब प्रदर्शन के कारण अशोक डिंडा को टीम से बाहर कर दिया गया। इस बार हुई आईपीएल 2020 की नीलामी में भी डिंडा को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा।

गेंदबाजी कोच के साथ अभद्र व्यवहार करने पर बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने बैठक बुलाई और डिंडा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें आंध्र प्रदेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बंगाल की रणजी टीम से बाहर कर दिया।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में अशोक डिंडा को रणदेब बोस से माफी मांगने को बोला गया, लेकिन डिंडा ने माफी मांगने से मना कर दिया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH