BusinessGadgets

दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत बेहद कम

नई दिल्ली। यूके की कंपनी Zini Mobiles ने विश्व का सबसे छोटा स्मार्टफोन Zanco tiny t2 लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन 3G टेक्नोलॉजी से लैस है। इसका साइज़ एक अंगूठे के बराबर है। इससे पहले कंपनी ने Zanco tiny t1 पेश किया है, और यह नया फोन इसी का अपग्रेडेड वर्जन है।

इस स्मार्टफोन में यूजर्स को कैमरे की सुविधा भी दी गई है, इसके अलावा इसमें 13 और स्पेशल फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इस स्मार्टफोन का वजन केवल 31 ग्राम और इस 3G डिवाइस में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और SOS मेसेज फंक्शन भी दिए गए हैं।

आपको बता दें फोन को केवल यूएस मार्केट में ही लॉन्च किया गया है, जिसे यूज़र्स आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं।

जानिए फोन के कुछ स्पेशल फीचर्स के बारे में

किकस्टार्टर कैंपेन में शेयर किए गए डीटेल्स के हिसाब से आपको इस छोटे से स्मार्टफोन में मल्टिपल फंक्शंस मिलेंगे।
इस स्मार्टफोन में आपको कैमरा, विडियो रिकॉर्डिंग, MP3 और MP4 प्लैबैक, गेम्स, कैलेंडर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
फोन में कैलेंडर और अलार्म क्लॉक को मैनेज करने का विकल्प भी मौजूद है।
यूज़र्स इसमें FM रेडियो का भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH