City NewsRegional

केरल: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ताश के पत्तों की तरह ढहा दी गईं बहुमंजिला इमारतें, Video

कोच्चि। केरल के कोच्चि में मराडू में समुद्र तट के करीब स्थित अवैध तरीके से बने पांचवें अपार्टमेंट को ताश के पत्तों की तरह कुछ ही सेकेंड में धराशायी कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चार माह बाद इन अपार्टमेंट पर कार्रवाई की गई और रविवार को आखिरी अपार्टमेंट को ढहा दिया गया। इससे पहले शनिवार को 19 मंजिली एच2ओ होली फेथ इमारत को गिराया गया था। इससे पहले अल्फा सेरेन के दो ब्लाक को गिराया गया था।

एर्नाकुलम के जिला अधिकारी इस बात गर्वित हो सकते हैं कि आदेशानुसार सभी पांचों ब्लाकों को दो दिन में गिरा दिया गया है और इसमें पड़ोसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

गौरतलब है कि छह सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि तटीय कानून का उल्लंघन कर बनी इन अवैध इमारतों को 20 सितंबर तक गिरा दिया जाए, लेकिन केरल सरकार ने इसमें देरी की। कई दौर की चर्चाओं के बाद इमारत को गिराने की तिथि फाइनल हो पाई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH