NationalSportsTop News

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में दर्शकों ने किया CAA का विरोध तो लोगों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

मुंबई| मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का विरोध करने वाले संदेशों के साथ टी-शर्ट पहने हुए लोगों को देखा गया। वहीँ, दर्शकों के ऐसा करने के बाद लोगों ने मैदान पर ही मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए| दर्शकों के बीच इस तरह की टी-शर्ट पहने लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इन टी-शर्ट पर अलग-अलग वाक्य लिखे हुए थे। इन पर लिखा था, “नो एनआरसी, एनपीआर एंड सीएए/कोई एनआरसी, एनपीआर और सीएए नहीं।”

इसके बाद सामने आए वीडियो में स्टेडियम में मौजूद निजी सुरक्षा गार्ड इन प्रशंसकों से कथित तौर पर बात करते नजर आए। कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि गाडरें ने प्रशंसकों को ऐसे कपड़े पहनने की अनुमति नहीं दी जो काले रंग के थे।

पत्रकार राहुल देसाई ने ट्वीट किया, “मैं आज वानखेड़े स्टेडियम में हूं। काले रंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है चाहे वह टी शर्ट हो, कैप या कुछ भी क्योंकि यह विरोध का प्रतीक है। कई दर्शकों को कथित तौर पर टी शर्ट और कैप बदलने के लिए मजबूर किया गया और उन्हें गेट पर जब्त कर लिया गया।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH