NationalTop News

निर्भया केस: दया याचिका खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मुकेश, सुनवाई के लिए अदालत तैयार

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप और मर्डर मामले में चारों दोषियों में से एक मुकेश ने राष्ट्रपति से दया याचिका खारिज होने के बाद इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी। मुकेश की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई के संकेत दिए हैं।

दोषियों की वकील वृंदा ग्रोवर ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की थी। वकील वृंदा ग्रोवर ने कहा कि 1 फरवरी के लिए डेथ वारंट है। इस पर प्रधान न्यायाधीश बोबडे ने कहा कि मेंशनिंग रजिस्ट्रार के पास जाएं। अगर किसी को 1 फरवरी को फांसी होनी है तो इसकी जल्द सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की अहम प्राथमिकता होगी।

मुकेश ने शनिवार को दया याचिका खारिज होने की न्यायायिक समीक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी। दोषी मुकेश की वकील वृंदा ग्रोवर ने बताया था कि शत्रुघ्न चौहान केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर हमने अनुच्छेद 32 के तहत कोर्ट से दया याचिका के मामले में न्यायिक समीक्षा की मांग की है। इससे पहले मुकेश की क्यूरेटिव पिटीशन शीर्ष अदालत में खारिज हो चुकी है। दोषियों को 1 फरवरी सुबह 6 बजे फांसी देने का डेथ वॉरंट जारी हुआ था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH