NationalSportsTop News

भाजपा में शामिल हुईं साइना नेहवाल, कहा- मैं पीएम मोदी से प्रेरित

नई दिल्ली। भारत की प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने बुधवार को अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दी। साइना यहां भारतीय जनता पार्टी के में शामिल हो गईं। साइना के साथ उनकी बहन चन्द्रांशु भी भाजपा में शामिल हो गईं हैं।

भाजपा में शामिल होने के बाद साइना ने कहा, ”आज मैं ऐसी पार्टी ज्वाइन किया, जो देश के लिए इतना करती हैं। नरेंद्र मोदी सर दिन रात देश के लिए इतना मेहनत करते हैं। अभी मेरे लिए सबकुछ मेरे लिए नया है, लेकिन मुझे सब कुछ अच्छा लग रहा है। नरेंद्र सर खेलो को बढ़ावा देते हैं, खेलो इंडिया जैसे प्रोत्साहन के लिए काम करना शुरू किया है।”

उन्होंने कहा, ”मैं बहुत हार्ड वर्किंग हूं। मैं मोदी जी के साथ देश के लिए कुछ करना चाहती हूं। मुझे राजनीति पसंद है। खेलो इंडिया से युवाओं को खेलने का मौका मिलता है। मोदी जी से मैं बहुत प्रेरित हूं।” हरियाणा में जन्मी 29 साल की साइना नेहवाल भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी है। बैडमिंटन में वर्ल्ड नंबर वन रह चुकीं साइना को राजीव गांधी खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH