Regional

इस तरह दीपक जलाने से आपकी सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

फोटो-गूगल

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दीपक को देवी देवता के आगे किस तरह जलाया जाए जिससे देवी देवता प्रसन्न हो और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी कर सकें।

हम सभी ये बात अच्छे से जानते हैं कि भगवान के सामने दीपक जलाने का विशेष महत्व है क्योंकि अन्धकार हटने से आपकी जिंदगी में अंधकार का साया भी खत्म हो जाता है लेकिन एक बेहतरीन तरीके से अगर आप यह दीपक जलातें हैं तो आपके जीवन से दुखों का पहाड़ हट सकता है। और आपके भाग्य का द्वार खुल सकता है।

इस तरह जलाएं दीपक

  • इसके लिए आपको कुछ नियमों को मानना जरूरी है जैसे कि दीपक जलाने के लिए अधिक से अधिक लोग देसी घी का प्रयोग करते हैं।
  • लेकिन बहुत से अवसरों पर सरसों तेल का प्रयोग करना चाहिए।
  • इसका कारण ये है कि सरसों का तेल का दीपक जलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। और आपकी मनोकामना पूरी करते हैं और भाग्य का द्वार खुल जाता है।
  • हमें इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि दीपक जलाने से पहले हमें दिए की बाती रूई से बनी होनी चाहिए और वह पतली होनी चाहिए उसका शिरा तेल में पूरा डूबा होना चाहिए।
  • जिससे तेल को अच्छी तरह प्राप्त कर सके और अच्छी तरह से जल सकती है।
  • इसके साथ ही जब आप सरसों के तेल का दीपक जलाते हैं तो सरसों के तेल की खुशबू घर में महकती है तो घर में बुरी शक्तियों का वास नहीं होता और साथ ही अमर दुखों का नाश होता है और हमें सुख की प्राप्ति होती है।
=>
=>
loading...