NationalTop News

Delhi Election: पटपड़गंज में भाजपा उम्मीदवार से पीछे चल रहे मनीष सिसोदिया, गिनती जारी

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के तीसरे चक्र की गिनती होने के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया 1,427 वोटों से पीछे चल रहे हैं। सिसोदिया अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी से पीछे चल रहे हैं। मनीष सिसोदिया को जहां 13,844 मत प्राप्त हुए हैं, वहीं नेगी को 15,271 वोट प्राप्त हुए हैं।

शुरुआती रुझानों के मुताबिक, AAP 51 सीट पर सबसे आगे चल रही है, जबकि BJP 12 सीट पर बढ़त बनाए हैं। वहीं, Congress का खाता भी खुलता नहीं नज़र आ रहा।

दिल्ली BJP चीफ मनोज तिवारी ने मतगणना से पहले कहा है कि वो नर्वस नहीं हैं। पत्रकारों को आज सुबह उन्होंने बताया- मैं घबराया नहीं हूं। मुझे यकीन है कि आज हम (भाजपा) दिल्ली की सत्ता में वापसी करेंगे। और, इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि हम 55 सीटें जीत सकते हैं।

मतगणना केन्द्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। मतगणना स्थल पर राजनैतिक पार्टियों के समर्थक भी पहुंचना शुरू हो गए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH