NationalTop News

Delhi Election: ‘आप’ की जीत से गदगद प्रशांत किशोर, कहा- दिल्ली की जनता ने भारत की आत्मा बचा ली

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव की 70 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी बड़ी बढ़त के साथ सत्ता में दोबारा लौटती दिख रही है।

सत्ताधारी पार्टी AAP रुझानों में 58 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं बीजेपी के खाते में 12 के आस-पास सीटें जाती दिख रही हैं। पिछले चुनाव में खाते भी नहीं खोल पाई कांग्रेस इस बार भी खाता खोलती नहीं दिख रही है।

आप को रूझानों में बहुमत मिलता देख AAP के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी प्रतिक्रिया दी है। प्रशांत किशोर ने ट्वीट दिल्ली की जनता को बधाई दी। उन्होंने लिखा, भारत की आत्मा की रक्षा में साथ देने के लिए दिल्ली की जनता का आभार।

दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि हार की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता को शायद हम भरोसे में नहीं ले पाए लेकिन हमारे प्रयासों में कोई कमी नहीं रही।

उन्होंने कहा कि केजरीवालजी से उम्मीद है कि वो दिल्ली को विकास के पथ पर आगे ले जाएंगे। गंभीर ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी को और मेहनत की जरूरत है और हमें जमीन पर उतरकार काम करना होगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH