NationalTop News

16 फरवरी को रामलीला मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। केजरीवाल ने सरकार गठन के विषय पर आज बुधवार सुबह दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की है।

अरविंद केजरीवाल इससे पहले साल 2013 और 2015 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। पिछली बार भी अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान से ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस बार भी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को एक सार्वजनिक आयोजन का रूप देने का निर्णय लिया है।

बुधवार सुबह करीब 11 बजे अरविंद केजरीवाल सरकार गठन के विषय पर बातचीत के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल के सरकारी आवास ‘राज निवास’ पर पहुंचे। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी अपने 62 निर्वाचित विधायकों के साथ भी सरकार गठन को लेकर एक अहम बैठक कर रही है। आम आदमी पार्टी विधायक दल में लिए गए निर्णय व उपराज्यपाल से सरकार गठन पर हुई चर्चा को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया बुधवार दोपहर जानकारी देंगे।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र भीकू राम जैन ने कहा, “आम आदमी पार्टी हमेशा की तरह इस बार भी सादगी और जन सुविधा को प्राथमिकता देगी और इन्हीं प्राथमिकताओं के आधार पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।” गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल की है। आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल हुई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH