Regionalमुख्य समाचार

भोपाल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, फुटओवरब्रिज का एक हिस्सा ढहा, 9 लोग घायल

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुराने रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को फुटओवर ब्रिज के रैंप का एक हिस्सा ढहने से 9 लोग घायल हो गए, जिसमें 3 की हालत गंभीर है। 4 को रेलवे और 5 को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेल एडीजी अरुणा मोहन राव ने बताया कि जिस रैंप का हिस्सा गिरा है वह 1992 में बना था।

रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घटना सुबह 9.10 बजे हुई, जब भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो और तीन पर एक फुट ओवरब्रिज के साइड रैंप का हिस्सा ढह गया।

सभी घायलों को यहां रेलवे और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीआरएम और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक घटना पर निगरानी रखे हुए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH