NationalTop News

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत की जीत, केरल के तीनों पीड़ित मरीज़ हुए ठीक

नई दिल्ली। भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीत ली है। भारत ने अपने तीनों कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों को ठीक कर लिया है। अब भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित कोई भी मरीज़ नहीं बचा है। केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित तीसरे मरीज को भी हालत में सुधार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

इससे पहले केरल के दो मरीजों को कोरोना वायरस से सही होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। इसमें एक का इलाज कसारगोड के कंझनगढ़ सरकारी अस्पताल में चल रहा थी, जबकि दूसरे छात्र का अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज में अस्पताल चल रहा था। दोनों के सेहत में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

आपको बात दें कि भारत में अब तक 1756 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 1753 नमूने निगेटिव पाए गए हैं। केवल केरल में तीन नमूने पॉजटिव पाए गए हैं, तीनों का ही वुहान से जुड़ाव रहा है। हालांकि अब वो भी पूरी तरह ठीक हो गए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH