RegionalTop News

मुंबई के जीएसटी भवन में लगी आग पर पाया गया काबू, सभी लोग सुरक्षित

मुंबई। महानगर के मझगांव स्थित जीएसटी भवन के आठवें फ्लोर पर सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। आग इतनी भयंकर थी कि आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। जिस समय बिल्डिंग में आग लगी थी, उस समय बिल्डिंग के अंदर करीब एक हजार लोग मौजूद थे। आसपास के लोगों की मदद से आग मेें फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि आग दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे जीएसटी भवन की आठवीं मंजिल पर लगी। उन्होंने कहा कि यह भीषण आग थी। दमकल की 16 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई थीं। आखिर में आग पर काबू पा लिया गया। इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इस इमारत को पहले ‘सेल्स टैक्स भवन’ कहा जाता था। लेकिन जीएसटी के आने के बाद अब इसे जीएसटी भवन कहा जाता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH