NationalTop News

बांग्ला फिल्मों के फेमस एक्टर और पूर्व TMC सांसद तापस पॉल का निधन

मुंबई। बंगाली फिल्म के चर्चित अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद तापस पॉल का मंगलवार को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया। परिवार के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी।

61 वर्षीय अभिनेता की पत्नी और एक बेटी है। बेटी से मिलने के लिए ही वह वहां गए थे। पॉल का जुहू के एक अस्पताल में निधन हुआ। उन्होंने सुबह 4 बजे अंतिम सांस ली।

पॉल वर्ष 2009 और 2014 में कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए थे। इससे पहले वह वर्ष 2001 और 2006 में दो बार अलीपुर सीट से जीतकर पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य बने थे। तापस पॉल ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं अदा कर बंगाली सिनेमा प्रेमियों के दिल में एक खास स्थान बनाया है।

दादर कीर्ति (1980), साहेब (1981), भालोबासा भालोबासा (1985), गुरुदक्षिणा (1987) और अनुराग चोयन (1986) उनकी हिट फिल्मों में शामिल हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH