NationalTop News

सुप्रीम कोर्ट के छह जजों को हुआ स्वाइन फ्लू, जस्टिस संजीव खन्ना ने मास्क पहनकर किया काम

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने मंगलवार को दिल्ली में हिंसा से जुड़ी याचिका पर हुई सुनवाई के दौरान कहा कि सुप्रीम कोर्ट के 6 जजों को स्वाइन फ्लू हो गया है। जस्टिस संजीव खन्ना ने अदालत ने मंगलवार को मास्क पहन कर काम किया।

इस गंभीर मुद्दे पर मंगलवार को चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष दुष्यंत दवे से बातचीत की। दवे ने बताया कि चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट में स्वाइन फ्लू को लेकर काफी चिंतित हैं। उन्होंने कोर्ट में सभी लोगों को टीके लगवाने का सुझाव दिया है।

बार एसोसिएशन ने ऐसे वकील/कर्मचारियों को सुविधा देने के लिए सहायता के रूप में 10 लाख रुपये देने की पेशकश की है जो टीका नहीं लगवा सकते। एक टीके का खर्च 1200 रुपये है। बुधवार तक सुप्रीम कोर्ट में डिस्पेंसरी खोलने का निर्देश दिया गया है।

इसी के साथ भारत सरकार ने जजों और वकीलों की मदद में एच1एन1 बीमारी से लड़ने के लिए टीका केंद्र शुरू करने का प्रस्ताव रखा है। अब तक सुप्रीम कोर्ट के 6 जजों को स्वाइन फ्लू होने की खबर है। चीफ जस्टिस ने कहा है कि 1 या 2 दिन में टीकाकरण के लिए इंतजाम कर दिया जाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH