RegionalTop News

Breaking: निर्भया के दोषियों को कल नहीं होगी फांसी, कोर्ट ने रद्द किया डेथ वारंट

नई दिल्ली। निर्भया के दोषियों की फांसी एक बार फिर से टल गई है। पटियाला हाउस कोर्ट ने अगले आदेश तक फांसी की सजा पर रोक लगा दी है। सोमवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा कि दोषी अक्षय की याचिका अभी लंबित है ऐसे में फांसी दिया जाना सही ठीक नहीं होगा।

बता दें कि इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने ही सुबह दोषियों के डेथ वारंट को रद्द करने से इनकार कर दिया था। वहीं, सुप्रीम कोर्ट सोमवार की सुबह पवन कुमार की क्यूरेटिव पिटीशन को भी खारिज कर दिया था।

कोर्ट ने कहा कि पीड़ित पक्ष के साथ खड़े होने के बाद भी, हमारा विचार है कि सजायाफ्ता मजुरिम को मौत के वक्त यह एहसास नहीं होना चाहिए कि देश की अदालतों ने सही ढंग से काम नहीं किया और उन्हें उनके न्यायिक अधिकारों का इस्तेमाल करने नहीं दिया गया।

राष्ट्रपति के पास दोषी की दया याचिका लंबित है, इसलिए 2 मार्च 2020 को सुबह 6 बजे दोषियों को होने वाली फांसी अगले आदेश तक रोकी जा रही है। कोर्ट के आदेश की कॉपी दोषियों को अनिवार्य सूचना के तौर पर दे दी गई है।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique