NationalTop News

कोरोना मरीज़ के फेफड़ों की 3D तस्वीर आई सामने, देखकर कांपी दुनिया

नई दिल्ली। कोरोना वायरस दुनियाभर में अब तक 4900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि करीब डेढ़ लाख से अधिक पॉजिटिव केस पाए गए हैं। भारत में भी इस वायरस का असर बढ़ रहा है और अबतक 75 केस पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

इस वायरस की वजह से भारत में अबतक एक मौत हुई है। WHO द्वारा इसे वैश्विक महामारी घोषित करने के बाद दुनियाभर में के वैज्ञानिक इस खतरनाक वायरस की काट खोजने में लगे हुए हैं। इस दौरान रेडियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका ने कोरोनावायरस से प्रभावित फेफड़े की 3D तस्वीर जारी की है।

इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के फेफड़े चिकने और गाढ़ी बलगम (म्यूकस) से भर गया है। इस कारण पीड़ित व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी होती है। आपको बता दें कि कोरोना के वायरस मानव शरीर में सबसे पहले श्वसन तंत्र को ही संक्रमित करते हैं। जिसमें फेफड़े का संक्रमण पहला स्टेज है।

इस 3D इमेज के बनने के बाद डॉक्टर एक्स-रे और सीटी स्कैन से ऐसे मरीजों की बहुत जल्दी पहचान कर पाएंगे जो गंभीर रूप से संक्रमित हैं। इसके बाद उन मरीजों को तुरंत आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH