NationalTop News

कोरोना का खौफ, वायरस संक्रमित युवक ने सफदरगंज अस्पताल की छत से कूदकर दी जान

नई दिल्ली। जिस तरह से कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में मौत की ख़बरें आ रही हैं उससे लोगों में खौफ बढ़ता जा रहा है। इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित एक मरीज ने बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

35 वर्षीय मृतक हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से वापस लौटा था। जानकारी के अनुसार, कोरोना वायरस से पीड़ित शख्स पिछले एक साल से सिडनी में रह रहा था।

नोडल अधिकारी ने बताया कि मरीज को बुधवार शाम करीब नौ बजे आईजीआई हवाई अड्डे से एक संदिग्ध कोरोना मरीज के रूप में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके सिर में दर्द भी था। युवक का नाम चरणजीत सिंह हैं।

गौरतलब है कि देश में अब तक कोरोना से पीड़ित तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। ये मौत दिल्ली, कर्नाटक और मुंबई में हुई थी। ये सभी पीड़ित उम्रदराज थे। वहीं अब तक देश में 160 से ज्यादा लोग कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH