InternationalNationalTop News

ये हैं दुनिया के वो 11 देश जहां नहीं पहुंचा कोरोना वायरस

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने दुनिया के 186 देशों को अपनी चपेट में लिया है। ऐसे देखा जाए तो अब सिर्फ 11 देश ही ऐसे हैं, जहां कोरोना अब तक नहीं पहुंचा है।

एक और दो रोगियों वाले देश:

कोरोना का असर वहां ज्यादा पड़ा है, जहां दूसरे देशों के लोगों का आवागमन ज्यादा है। बहुत से देश ऐसे भी हैं, जहां एक या दो मरीज अभी तक हैं। फिजी, गांबिया, निकारगुआ, कांगो सहित अन्य कई देश हैं, जहां पर एक या दो मरीज हैं। भारत के पड़ोसी देश नेपाल और भूटान में भी अभी तक सिर्फ एक ही मरीज सामने आया है।

छोटे देश सुरक्षित

दुनिया के जो देश अब भी इस बीमारी से बचे हुए हैं, उनमें से ज्यादातर बेहद छोटे हैं और वैश्विक रूप से कटे हुए हैं। इनमें से कई देशों के नाम ऐसे हैं, जिन्हें आम भारतीयों ने शायद ही सुना होगा। पलाउ, तुवालू, वानुआतू, तिमोर-लेस्टे, सोलोमन आईलैंड, सिएरा लियोनी, सामोआ, सैंट विंसेट एंड ग्रेनाडिनीज, सैंट किटिस एंड नेविस जैसे छोटे देशों में अभी तक कोरोना वायरस नहीं पहुंच पाया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH