EntertainmentNationalTop News

क्या कोरोना के चलते मस्जिदों को बंद कर देना चाहिए, जावेद अख्तर का आया बड़ा बयान

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से निपटने के लिए पीएम मोदी ने 21 दिनों का लाकडाउन किया लेकिन इसके बाद भी भारत ने कोरोना वायरस के मामलों में कमी नहीं आ रही है। कुछ लोग लॉक डाउन का सही से पालन नहीं कर रहे हैं। जिसको लेकर सरकार ने अब और भी सख्त कदम उठाए हैं।

दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से करीब दो हजार की संख्या में प्रतिनिधि शामिल हुए थे। इसी को देखते हुए अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष ताहिर महमूद ने दारलूम देवबंद से अपील की है कि जब तक कोरोना संकट है तब तक सभी मस्जिदों को बंद करने का फतवा दें। ताहिर महमूद की इस अपील के बाद अब जावेद अख्तर का बड़ा बयान सामने आया है।

ताहिर महमूद की अपील सुनते ही जावेद अख्तर ने भी ट्विटर के जरिए बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि ताहिर महमूद साहब एक विद्वान और अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष ने दारुल उलूम देवबंद से कहा है कि जब तक कोरोना संकट है तब तक सभी मस्जिदों को बंद करने के लिए फतवा दें। जावेद बोले कि मैं उनकी मांग का पूरी तरह से समर्थन करता हूं। अगर काबा और मदीना में मस्जिदों को बंद किया जा सकता है तो भारतीय मस्जिदों को क्यों नहीं?

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH