NationalTop News

देश को मेडल दिलाने वालों का सम्मान करना भूले कांग्रेसी नेता, योगेश्वर दत्त से कहा- अपनी मां से पूछ तेरा बाप कौन है

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता अब हद पार करते हुए देश के लिए मेडल लाने वाले खिलाड़ियों का अपमान करने ने नहीं चूक रहे हैं। कांग्रेस नेता अलका लाम्बा ने हद पार करते हुए ओलम्पिक और कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मैडल दिलाने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त पर ऐसी ओछी टिप्पणी की जिससे किसी का भी खून खौल जाए। हालांकि इसके बाद भी योगेश्वर दत्त ने उनकी इस टिप्पणी का संयमित तरीके से जवाब दिया।

विवाद की शुरूआत अलका लाम्बा के ट्वीट से हुई, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा पर टिप्पणी की। उन्होंने एक तस्वीर लगाई, जिसमें पीएम संघ की गणवेश में मंच से भाषण दे रहे हैं। अलका ने लिखा, ‘संघ का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं, पर सच्चाई यह है कि भाजपा के सारे नेता संघ की ही !@#$ पैदाइश हैं।’

योगेश्वर ने जवाबी ट्वीट में लिखा, ‘!@#$ पैदाइश कौन है इसका पता तो आपकी बातों से लग रहा है अलका लाम्बा। आप की सोच से आप की परवरिश का भी पता लग गया। जिस इंसान की फोटो पर आप ने लिखा है, उस इंसान के लिए देशवासियो का प्यार आप ने देख भी लिया होगा। पूरा देश साथ में खड़ा है। बस आप जैसे कुछ मानसिक रोगियों को छोड़ कर।’

योगेश्वर दत्त के इस ट्वीट के बाद अलका बुरा तिलमिला गईं। अलका ने लिखा, अबे योगेश्वर दत्त,अपनी मां से पूछ तेरा बाप कौन है? लगता है अपने बाप के साथ DP लगाने में तुझे शर्म आती है? ऐसा क्या? जिसके साथ तूने DP लगा रखी है, अगर मां कहती है कि वही तेरा बाप है तो मान जाइयो, क्यों की मां कभी झूठ नहीं बोलती, यूं ही दर्द नहीं हुआ तुझे।’

योगेश्वर दत्त ने धैर्य और संयम का परिचय देते हुए अलका लाम्बा की इस आपत्तिजनक टिप्पणी के बावजूद गरिमामयी जवाब ही दिया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक मंच पर ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली को जब अपनी गरिमा का ध्यान नहीं तो वो इनसे अपने, अपनी माँ के अथवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गौरव का ध्यान रखने की आशा कैसे कर सकते हैं?

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH