Top NewsUttar Pradesh

यूपी में अब तक 332 लोग कोरोना पॉजिटिव, जानिए किस जिले में हैं कितने केस

लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। यूपी में 37 जनपदों में कोरोना वायरस घुस चुका है। यूपी में जिन 332 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें से 176 तबलीगी जमात के हैं।

उत्तरप्र स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर जारी किए आंकड़े

जिलेवार विवरण

*उत्तर प्रदेश के आगरा में 62, लखनऊ में 24, गाजियाबाद में 23, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 58, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 8, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 1, वाराणसी में 7, शामली में 17, जौनपुर में 3, बागपत में 2, मेरठ में 33, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 5, बस्ती में 8, हापुड़ में 3, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 4, फिरोजाबाद में 7, हरदोई में 1, प्रतापगढ़ में 3, सहारनपुर में 13 व शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 2, महराजगंज में 6, हाँथरस में 4, मिर्जापुर में 2, रायबरेली में 2, औरैय्या में 1, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 1, बिजनौर में 1, सीतापुर में 8, प्रयागराज में 1, मथुरा में 2 व बदायूँ में भी 1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH