Top NewsUttar Pradesh

योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के हर पुलिसकर्मी का होगा 50 लाख का इंश्योरेंस

लखनऊ। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस भारत में तेज़ी से फैल रहा है। कोरोना के संक्रमित लोगों की संख्या में हर रोज़ इजाफा हो रहा है। इसका असर कम हो इसके लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया था और इस लॉक डाउन का पालन करवाने की जिम्मेदारी पुलिस के हाथों में हैं।

पुलिस लोगों से लॉक डाउन का पालन तो करवा ही रही है साथ ही कोरोना संदिग्ध लोगों को पकड़कर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाने की जिमेमदारी भी निभा रही है। ऐसे में पुलिस वालों पर भी कोरोना के संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।

इसी को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने पुलिस वालों के लिए ऐसा फैसला लिया है जिसकी हर ओर तारीफ़ हो रही है। यूपी सरकार ने हर पुलिसकर्मी का 50 लाख का इंश्योरेंस करने के आदेश दिए हैं।

मंगलवार देर शाम यूपी सरकार के टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर इस आदेश की जानकारी दी गई। सीएम योगी ने प्रत्येक पुलिसकर्मी के 50 लाख के इंश्योरेंस का आदेश दिया है। जल्द ही सरकार की ओर से लिखित आदेश जारी हो जाएगा। बताया यह भी जा रहा है कि बुधवार शाम पांच बजे होने वाली कैबिनेट बैठक में भी इस बात पर मुहर लग सकती है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH