Top NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

देखिए… यूपी में किस जिले में हैं कितने कोरोना पॉज़िटिव मरीज़

उत्तरप्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर कई आंकड़े जारी किए हैं। इस आंकड़ों के मुताबिक उत्तरप्रदेश के 37 जनपदों में कोरोना पांव पसार चुका है।

उत्तरप्रदेश के 37 जनपदों में अब तक कुल 332 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। 332 मरीज़ों में अब तक कुल 176 लोग तब्लीगी जमात के  हैं, जमातियों के आंकड़ों की बात करें तो सिर्फ आज 12 नए जमातियों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

आइए अब जानते हैं कि यूपी में कौन से जिले में कितने कोरोना पॉजिटिव मरीज़ हैं –

आगरा में 62, लखनऊ में 24, गाजियाबाद में 23, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 58, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 8, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 1, वाराणसी में 7, शामली में 17, जौनपुर में 3, बागपत में 2, मेरठ में 33, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 5, बस्ती में 8, हापुड़ में 3, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 4, फिरोजाबाद में 7, हरदोई में 1, प्रतापगढ़ में 3, सहारनपुर में 13 , शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 2, महराजगंज में 6, हाँथरस में 4, मिर्जापुर में 2, रायबरेली में 2, औरैय्या में 1, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 1, बिजनौर में 1, सीतापुर में 8, प्रयागराज में 1, मथुरा में 2  और बदायूँ में  1 पेशेंट कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं।

हनुमान जयंती पर सीएम योगी ने कहा – घर पर ही रहकर…

=>
=>
loading...